Annapurna Food Packet yojna Updates : राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार इस योजना को 15 अगस्त से लागू किया जाएगा जिसमें लाभार्थी परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट मिलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से यह घोषणा की गयी है. आपको बता दें कि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले प्रदेश की सरकार योजनाओं पर ध्यान फोकस कर रही है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है. वे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे. इस वक्त उन्होंने उक्त बातें कही. सरकारी बयान के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के तहत एक करोड़ छह लाख परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट का वितरण 15 अगस्त, 2023 से किया जाएगा. लाभार्थियों को प्रति माह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रदान किये जायेंगे. यही नहीं मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना भी शीघ्र लागू होगी.
जानें ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के बारे में विस्तार से
राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे.
-एक किलो दाल
-एक किलो चीनी
-एक किलो नमक
-100 ग्राम मिर्च पाउडर
-100 ग्राम धनिया पाउडर
-50 ग्राम हल्दी पाउडर
-एक लीटर खाद्य तेल
दिक्कत होने पर यहां करें कॉल
-राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना हेल्पलाइन नंबर : 181.
-राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर : 0141-2927393, 0141-2927395, 0141-2927399.
-राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल : planning.mrc@rajasthan.gov.in
योजना के बारे में ये भी जानें
-इन खाद्य सामग्री पर प्रति माह होने वाले खर्च को प्रदेश के निवासी अन्य जरुरी कामों में इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे उनको बचत करने में सुविधा मिलेगी.
-मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के केवल वही परिवार पात्र होंगे जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होंगे.
-योजना का लाभ लेने के लिए जनाधार कार्ड का होना जरूरी है.
-मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे जिसमे से 90 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके है.
-निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण लाभार्थियों को प्रति माह के राशन के साथ ही सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा.
-राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में आवेदन कर अपना पंजीकरण कराने में सक्षम हैं.
पात्रता: क्या होना चाहिए योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास
-आपको राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
-आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना जरूरी है.
-आवेदक का परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
-राजस्थान में निवास का प्रमाण लाभार्थी के पास होना चाहिए.
-जनाधार कार्ड लाभार्थी के पास होना चाहिए.
-आधार कार्ड लाभार्थी के पास होना चाहिए.
-मोबाइल नम्बर लाभार्थी के पास होना चाहिए.
-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से सम्बंधित दस्तावेज लाभार्थी के पास होना चाहिए.
गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की राशी डाली गई लाभुकों के खाते में
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 36 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे 155 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है. सीएम अशोक गहलोत ने बटन दबाकर एक साथ 36.76 लाख लाभार्थियों के खातों में 155.92 करोड़ रुपये अंतरित किये. इसमें अप्रैल माह के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) लाभ से वंचित रहे 1.72 लाख उपभोक्ताओं को 7.32 करोड़ रुपये के साथ ही मई माह के 16 लाख 71 हजार उपभोक्ताओं को 70 करोड़ 86 लाख रुपये और जून माह के 18 लाख 33 हजार उपभोक्ताओं के खाते में 77 करोड़ 73 लाख रुपये अंतरित किये गये. इस प्रकार कुल 36 लाख 76 हजार उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 155 करोड़ 92 लाख रुपये अंतरित किये गये.
आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. पिछले छह विधानसभा चुनाव की बात करें तो हर बार जनता सत्ता परिवर्तन कर देती है.