फेस्टिव सीजन के दौरान ओला इलेक्ट्रिक काफी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। कंपनी ने इन स्कूटर को सिर्फ 50 हजार रुपए में बेचा। इसके चलते कंपनी की सेल्स में तगड़ा इजाफा भी हुआ।
फेस्टिव सीजन के दौरान ओला इलेक्ट्रिक काफी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। कंपनी ने इन स्कूटर को सिर्फ 50 हजार रुपए में बेचा। इसके चलते कंपनी की सेल्स में तगड़ा इजाफा भी हुआ। हालांकि, जो ओला S1X तब 49,999 रुपए का बिक रहा था, उसकी कीमत अब 69,999 रुपए हो गई है। इसके बाद भी ये इंडस्ट्री की दूसरी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे एथर एनरजी, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज चेतक से इसकी कीमत काफी कम है। कंपनी अपने स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
इसके बाद भी आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसकी बैटरी की कीमत की जानकारी भी होना चाहिए। दरअसल, कई कंडीशन ऐसी हैं जिसमें ओला की बैटरी वारंटी कवर नहीं होगी। जैसे, बैटरी डैमेज होना, आल लगना, पानी से खराब होना या फिर अन्य कारण। ऐसी स्थिति में आपको ओला की बैटरी को बदलाना पड़ेगा। अब आपसे ये कहा जाए कि बैटरी बदलाने का खर्च आपका पूरा बजट बिगाड़ देगा। यहां तक कि इसकी कीमत स्कूटर के बराबर या उससे भी ज्यादा है तब क्या होगा। चलिए सबसे पहले आप ओला के सभी मॉडल की बैटरी की कीमत देखिए।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का खर्च
मॉडल बैटरी का खर्च
S1 Pro 87,000 से 90,000 रुपए
S1 Air 70,000 रुपए
S1 X (4kWh) 80,000 से 85,000 रुपए
S1 X (3kWh) 70,000 रुपए
S1 X (2kWh) 55,000 रुपए
S1 X+ 70,000 रुपए
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की अलग-अलग वैरिएंट की कीमतों की जानकारी evindia ने शेयर की है। उसके मुताबिक, S1 प्रो की बैटरी की कीमत 87,000 से 90,000 रुपए, S1 एयर की बैटरी की कीमत 70,000 रुपए, S1 X (4kWh) की बैटरी की कीमत 80,000 से 85,000 रुपए, S1 X (3kWh) की बैटरी की कीमत 70,000 रुपए, S1 X (2kWh) की बैटरी की कीमत 55,000 रुपए और S1 X+ की बैटरी की कीमत 70,000 रुपए है।
पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी कीमतें
बीते साल सोशल मीडिया यूजर तरुण पाल ने भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों को शेयर किया है। उन्होंने जो फोटो शेयर किए उसमें एक लकड़ी के बॉक्स के ऊपर S1 और S1 प्रो की बैटरी का टैक चिपका हुआ था। जिस पर उसकी कीमतें भी लिखी थीं। लेवल के मुताबिक, ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले 2.98 kWh बैटरी पैक की कीमत 66,549 रुपए थी। वहीं, ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले 3.97 kWh बैटरी पैक की कीमत 87,298 रुपए थी।
सोर्स: evindia