दिल्ली कैपिटल्स फिर बनी नंबर-1 टीम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल के लगातार दूसरे सीजन में लीग स्टेज का अंत नंबर-1 टीम के रूप में किया है। पिछले साल भी डीसी ने डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटाया था। इस साल दिल्ली ने खेले 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं और टीम 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रही। डीसी के अलावा किसी टीम ने लीग स्टेज में इतने मैच नहीं जीते हैं। दिल्ली का नेट रन रेट भी +1.198 का रहा जो टूर्नामेंट की अन्य टीमों के मुकाबले सबसे बहतर है। डीसी को टूर्नामेंट में मात्र दो बार हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच टीम ओपनिंग मुकाबले के रूप में एमआई से हारी, वहीं दूसरा मैच उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 1 रन से गंवाया।
कैसा रहा डीसी वर्सेस जीजी मुकाबला?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जाएट्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 48 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। तब भारती फुलमाली (36 गेंद 42 रन) ने कैथरीन ब्राइस (22 गेंद 28 रन) के साथ मिलकर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर का पीछा करते हुए डीसी को तूफानी शुरुआत मिली। पहले तीन ओवर में टीम ने 31 रन जोड़ी, मगर दुर्भाग्य से कप्तान मेग लैनिंग 18 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई। हालांकि उनके आउट होने के बाद भी शेफाली का बल्ला नहीं रुका। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आईं जेमिमा रोड्रिग्स 38 रन बनाकर नाबाद रही और डीसी ने यह मैच 7 विकेट के अंतर से जीता।