
नर्मदापुरम। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज क्षेत्र की जीवनदायिनी मारू नदी एवं बांकुड़ नदी के उदगम स्थलों पर पहुंचकर विधिवत पूजन किया। इन दोनों नदियों के प्राकृतिक महत्व और सांस्कृतिक आस्था को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूजन कार्यक्रम में क्षैत्रीय विधायक विजय पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य हाकिम सिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत, जनपद पंचायत सीईओ रंजीत ताराम सहित पंचायत विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि “नदी केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, जीवन और आस्था का प्रतीक है। इनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।”
विधायक विजय पाल सिंह ने भी नदी संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर बल दिया और कहा कि ग्राम स्तर पर जल स्रोतों की रक्षा के लिए निरंतर जन-जागरूकता आवश्यक है।
ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए नदी संरक्षण अभियान में भागीदारी की इच्छा जताई। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्राकृतिक धरोहरों का सम्मान और संरक्षण ही सतत विकास की कुंजी है।