
माखन नगर :- श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनिता साहू द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्व प्रथम महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया तत्पश्चात सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी स्लोगन एवं अपने विचार इस किए। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करने से ही हमें स्वच्छ जल, स्वच्छ वायु एवं स्वच्छ परिवेश मिल पाएगा ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने अपना उद्बोधन देते हुए प्रत्येक विद्यार्थी से पौध रोपण करने एवं उसके पेड़ बनने तक कि रक्षा करने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता साहू ने किया इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा, डॉ अमिताभ शुक्ला, डॉ कविता दुबे, डॉ मीनू सिंह, डॉ क्षमा मेहरा महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
