
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनीता साहू के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ” प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें” को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने के साथ ही महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो डी एस खत्री महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
