आने वाले दो तीन दिन तक एटीएम मशीनें बंद रहने की खबर शायद आपको भी मिली होगी, अगर ऐसा है तो ये खबर आपके सबसे ज्यादा काम की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष के बीच आपको सावधान रहने की जरूरत है। कुछ खबरें तो सही और सटीक बताई और दिखाई जा रही हैं, जिनकी पुष्टि भी सरकार की ओर से की जा रही है, लेकिन ज्यादातर फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया फर्जी खबरें का अड्डा बन सा गया है। इस बीच अब एक और खबर सामने आई कि आने वाले कुछ दिन एटीएम बंद रहेंगे, साथ ही ऑनलाइन लेन देने को लेकर भी एक खबर सामने आई। जो कि पूरी तरह से फर्जी है। आप भी इसे देखिए और सही जानकारी हासिल कीजिए।
एटीएम बंद रहने की खबर निकली फर्जी
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक खबर शायद आपने भी देखी होगी, जिसमें कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण आने वाले दो से तीन दिन तक एटीएम बंद रहेंगे। ऐसा पाकिस्तान की ओर से होने वाले साइबर अटैक से बचने के लिए किया जा रहा है। साथ ही इस मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि इस दौरान कोई भी ऑनलाइन ट्रेंजेक्शन ना करें। इसमें से भी कहा जा रहा है कि आपके फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में जो भी नंबर हैं, उन्हें इस बात की सूचना दी जाए कि उनके पास अगर डॉस ऑफ द हिलेरी के नाम से कोई वीडियो कॉल आए तो उसे ना उठाएं। ये वायरस है, जो आपके मोबाइल को फॉरमेट कर देगा।
ऐसी फर्जी खबरें देखकर ना हों परेशान
इसके बाद पीआईबी फैक्ट चेज की ओर से इस मैसेज की सत्यता की जांच की गई तो पता चला कि ये मैसेज फर्जी है। साथ ही कहा गया है कि एटीएम सामान्य तौर पर काम करती रहेंगे, इसलिए पैनिक ना करें। सारे एटीएम पहले की ही तरह रहेंगे और आप आसानी से पैसों का लेनदेन इसके माध्यम से कर सकते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो इसे इग्नोर करें, साथ ही किसी दूसरे को फारवर्ड करने से भी बचें।
आपकी भी है बड़ी जिम्मेदारी
इस बीच आपके लिए जरूरी है कि जो भी मैसेज आपको सोशल मीडिया पर दिखाई दे या फिर आपको व्यक्तिगत रूप से वाट्सएप पर भेजा जाए तो उसे बिना सोचे समझे एक दूसरे से शेयर ना करें और ना ही इसे देखकर घबराएं। अगर आप खुद भी इसकी जांच पड़ता करेंगे तो पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। इसलिए जल्दबाजी से बचें और सोच समझकर अपना काम करें।