File Photo
Kanchan Sharma
Bhopal : सफेद बालों की समस्या आजकल कॉमन होती जा रही हैं। पूरी दुनिया में लाखों लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। अगर आप भी ऐसी ही दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें इस नुस्खों के बारे में-
हेयर एक्सपर्ट के मुताबिक बालों को प्राकृतिक तरीके से काला (White Hair Remedies) करने के लिए प्याज को फायदेमंद चीज माना जाता है। इसमें बालों को पोषण देने वाले जरूरी तत्व मौजूद होते है और इसे यूज करने पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। हेयर एक्सपर्ट के मुताबिक बालों को काला करने के लिए उसमें प्याज का रस लगाना चाहिए। इसे लगाने का खास तरीका जानिए।
यह भी पढ़ें
ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल
- सबसे पहले ताजा कटे हुए प्याज को मिक्सिंग मशीन में घुमा लें।
- प्याज के पेस्ट को मखमल के कपड़े या छलनी से छानकर उसका रस अलग कर लें।
- उस रस को आंवले के रस के साथ मिला लें। फिर उसे बालों की जड़ों और खोपड़ी में लगाएं।
- प्याज का रस लगाने के बाद कुछ मिनटों तक धीरे-धीरे सिर की मालिश करें, जिससे वह जड़ों तक पहुंच जाए।
- करीब पौने घंटे बाद सिर को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद बालों को पंखे की हवा में सुखा लें।
- इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ती है और उनके टूटने की दर कम हो जाती है।
———:)
Join the passive income revolution at http://passiveincomepro.website and create a life of abundance.