West Bengal:सीएम ममता बनर्जी ने फिर निभाई परंपरा, पीएम मोदी को भेजा बंगाल के खास आमों का तोहफा

 

CM Mamata Banerjee sends Bengal top varieties of mangoes to President Murmu and PM Modi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी
– फोटो : एएनआई

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य के बेहतरीन किस्म के आमों का तोहफा भेजा है। केंद्र सरकार के साथ तल्ख रिश्तों के बावजूद सीएम ममता ने कई सालों से पीएम मोदी को आम भेजने की परंपरा को कायम रखा है।

सूत्रों के मुताबिक, सीएम ममता की तरफ से भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को भी उपहार में आम भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, आमों को सजावटी बक्सों में भेजा गया है। इन बक्सों में हिमसागर, फजली, लंगड़ा और लक्ष्मण भोग किस्म के आम हैं। आम की पेटियां एक-दो दिनों में नई दिल्ली पहुंच जाएंगी।

साल 2011 से आम भेज रही हैं सीएम ममता

 

आपको बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी साल 2011 में पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं, तब उन्होंने राज्य के मशहूर आमों को नई दिल्ली भेजने की परंपरा शुरू की थी। उन्होंने इस परंपरा को इस साल भी जारी रखा। इसके अलावा वह पीएम मोदी को मिठाइयां भी भेजती हैं, जिसका जिक्र खुद पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि वह बंगाली मिठाई के दीवाने हैं, जो ममता दीदी उन्हें भेजती रहती हैं।  

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!