
इंदौर के पास बारिश का आनंद लेते युवा।
प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से यह सिस्टम बन रहा है। इस सिस्टम की वजह से ही गुरुवार रात से इंदौर, भोपाल और अन्य जिलों में रातभर से बारिश हो रही है।
शुक्रवार को इंदौर में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते आज इंदौर-उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से यह सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।