फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के मामले में 12 साल से चल रही लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब ट्रायल शुरू होने जा रहा है। आगामी 28 जुलाई को विशेष न्यायाधीश विशाल अखण्ड की अदालत में इस चर्चित मामले की सुनवाई होगी। इसमें आरोप तय किए जाएंगे। पीएमटी फर्जीवाड़े के इस मामले में 2013 में ग्वालियर के झांसी रोड थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। 2015 में इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद 2020 में चार्जशीट पेश की गई थी। अब पांच साल बाद चालान मजिस्ट्रेट कोर्ट से कमिट होकर ट्रायल कोर्ट पहुंचाने का काम गुरुवार को पूरा किया गया।
बताया गया कि सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कुल 130 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। शेष 122 आरोपी अब ट्रायल का सामना करेंगे। इनमें मप्र की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह के बेटे अमितेश कुमार, डॉ. स्वाति सिंह सहित कई चर्चित नाम शामिल हैं। इनमे कई आरोपी उप्र के मूल निवासी भी हैं। इस मामले में शामिल रहे हैं। आरोपी बनाये गए प्रेमलाल, विशाल वर्मा, गौरव गुप्ता, गब्बर सिंह, काशीराम वर्मा, लालाराम जाटव, मोहनलाल, नरदेव की मौत हो चुकी है।