राज्य स्तरीय शिविर से लौटे स्वयंसेवक ,महाविद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित


माखन नगर l मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सत्र 2023-24, के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का राज्य स्तरीय सात दिवसीय आवासीय शिविर ग्राम- रलायती पनवाड़ी ,तहसील -पचोर ,जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश में विगत दिवस 9 मार्च 24 को संपन्न हुआ. विदित हो कि मध्य प्रदेश के सात संभागो से हजारों की संख्या में स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओ ने इसमें सहभागिता की इन्हीं हजारों की संख्या में श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर के तीन स्वयंसेवक जिसमें इकाई क्रमांक 01 से सौरव प्रजापति एवं इकाई क्रमांक 02 से कु शिवानी प्रजापति एवं कु पायल बघेल ने इस राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता की ।सहभागिता उपरांत शास महाविद्यालय माखननगर में उपस्थित हुए, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ,जिला संगठक प्रो डी एस खत्री, कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनीता साहू व समस्त महाविद्यालय परिवार ने तीनों स्वयं सेवकों को इस उपलब्धि पर बधाइयां दी। महाविद्यालय में औपचारिक चर्चा के दौरान इन स्वयं सेवकों ने राज्य स्तरीय शिविर के अनुभव शेयर करते हुए बतलाया कि शिविर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के दौरान युवाओं को समाज में बेहतर रूप से जीने एवं नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाता है एवं इन स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के समस्त गुरुजनों का आभार माना कि आप लोगों के दिखाए हुए मार्ग पर हम चलते रहे हैं तो उसका परिणाम यह हुआ कि हम महाविद्यालय व जिले से राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!