Vivo Y35+ 5G Price Starts 1,399 युआन लॉन्‍च in चीन with 8GB RAM 50MP Camera 5000mAh battery

स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने दो नई डिवाइसेज उसकी वाई (Y) सीरीज में लॉन्‍च की हैं। ये हैं-  Vivo Y35+ 5G और Vivo Y35m+ 5G। फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस के मामले में दोनों फोन काफी हद तक एक जैसे हैं। अभी इन्‍हें चीन में लाया गया है और सिर्फ Vivo Y35+ 5G को खरीदा जा सकता है। फोन को 50 मेगापिक्‍सल कैमरा, 8 जीबी तक रैम, 5 हजार एमएएच बैटरी और 18 वॉट की चार्जिंग जैसी खूबियों से लैस किया गया है। आइए विस्‍तार से जानते हैं Vivo Y35+ 5G के बारे में।

Vivo Y35+ 5G के प्राइस

Vivo Y35+ 5G को 3 कॉन्फि‍गरेशन में लाया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के दाम 1,399 युआन (लगभग 16,350 रुपये) हैं। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के दाम 1,599 युआन (लगभग 18687 रुपये) हैं। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,799 युआन (लगभग 21024 रुपये) का है। यह‍ स्टार रिंग ब्लैक, सॉल्ट लेक ब्लू और नेबुला पर्पल कलर्स में आता है।

Vivo Y35+ 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

जैसाकि प्राइस से ही पता चलता है यह एक मिड रेंज डिवाइस है। Vivo Y35+ 5G में 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है। डिस्‍प्‍ले में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। यह फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन ऑफर करता है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 8 एमपी का कैमरा मिलता है। Vivo Y35+ 5G एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, जिस पर कंपनी के ओरिजिनओएस 3.0 की लेयर है।

Vivo Y35+ 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है। इसे 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से पै‍क किया गया है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम स्‍लॉट के साथ आने वाला Vivo Y35+ 5G एक 5जी स्‍मार्टफोन में इसमें USB-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक के अलावा सिक्‍योरिटी के लिए साइड में फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *