Vivo Y27 5G Listed Online with 50 MP Camera 5000mAh battery Dimensity 6020 Chipset

चीनी ब्रैंड वीवो (Vivo) बहुत जल्‍द Y सीरीज के एक स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर सकता है। Vivo Y27 5G को ऑफ‍िशियली लिस्‍ट कर दिया गया है। वीवो की ग्‍लोबल वेबसाइट पर गई लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटच ओएस 13 पर चलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

वीवो ने Y27 5G की कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया है। लिस्टिंग में यह भी नहीं बताया गया है कि फोन कब से उपलब्‍ध होगा। चीनी स्मार्टफोन मेकर के अनुसार, Vivo Y27 5G को 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्‍शन में लाया जाएगा। यह मिस्टिक ब्लैक और सैटिन पर्पल कलर ऑप्‍शंस में उपलब्‍ध होगा। वीवो इस फोन को भारत में लॉन्‍च करेगी या नहीं, इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है।

Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो और हाइब्रिड) स्‍लॉट के साथ आने वाला Vivo Y27 5G स्‍मार्टफोन, एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटचOS 13 पर चलता है। इसमें 6.64 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6020 SoC से पावर्ड फोन में 6GB तक रैम दी गई है।

Vivo Y27 5G में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है, जिसे वॉटरड्रॉप स्टाइल के डिस्प्ले नॉच में फ‍िट किया गया है।

यह स्‍मार्टफोन 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। एसडी कार्ड की मदद से स्‍टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की खूबियों से लैस है।

फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 190 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!