हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल, नर्मदा जल से होगा शिव अभिषेक
माखननगर। सावन माह के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को धर्मजागरण समन्वय खंड माखननगर के तत्वावधान में ग्राम आँचलखेड़ा समिति द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह परंपरागत यात्रा हर वर्ष आयोजित होती है और इस बार इसमें एक हजार से अधिक कावड़ियों के शामिल होने की संभावना है।
सूरजकुंड से भरा जाएगा नर्मदा जल
यात्रा की शुरुआत सूरजकुंड से होगी, जहां श्रद्धालु मां नर्मदा का पवित्र जल भरेंगे। इसके पश्चात यात्रा ग्राम धानसी, डोराई, मांगरोल, मुहासा चौराहा, मड़वन और मनवाड़ा होते हुए प्राचीन शिव मंदिर आँचलखेड़ा पहुंचेगी।
भव्य शिव अभिषेक और आरती
प्राचीन शिव मंदिर में नर्मदा जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भगवान भोलेनाथ की महाआरती और भंडारा/प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
यात्रा में धर्म जागरण खंड संयोजक आलोक शर्मा सहित जिला संयोजक व अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। यात्रा की तैयारी ग्राम समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है।