Viral: पति ने नहीं पहना हेलमेट तो पत्नी को IPS ऐसे समझाया कि वीडियो हो गया वायरल

IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी रील्स फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स बड़े चाव से देखते हैं। दरअसल, आईपीएस साहब कभी रोड पर खड़े होकर ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों को फटकार लगाते नजर आते हैं, तो कभी उन्हें समझते। कई बार तो कईयों का सीधा चालान तक कर देते हैं। ताजा मामला भी एक कपल से जुड़ा हुआ है। दरअसल, यह कपल बाइक से बिना हेलमेट जा रहा होता है।

ऐसे में IPS की टीम उन्हें रोकती है और फिर अधिकारी साहब उन्हें समझाते हैं कि हेलमेट कितना जरूरी है। वह समझाते हुए मजाकिया लहजे में शख्स की पत्नी को कहते हैं- दूसरी शादी करने का इरादा है क्या? इस पर सब हंसने लगते हैं। बाकी आप वीडियो देख लीजिए।

पत्नी को समझाइए सर…
यह क्लिप 33 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे पुलिस वाले खड़े हैं और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को रोक रहे हैं। ऐसे में जब एक कपल बाइक से गुजर रहा होता है, तो उन्हे भी रोका जाता है। क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया होता है। ऐसे में पुलिस अधिकारी को देखते ही शख्स कहता है कि आगे से ध्यान रखेंगे… इस पर IPS अधिकारी साहब कहते हैं कि ध्यान कहां रखते हों यार…।

https://x.com/introvert_hu_ji/status/1869357058598015451?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869357058598015451%7Ctwgr%5Ecd7f691bd175f3dfab82fc3ce8cd3586b0b4ffe3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3559265862791686902.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html

फिर एक पुलिसकर्मी बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिली की ओर इशारा करते हुए बोलता है- पत्नी हैं सर, उन्हें समझा दीजिए। फिर महिला को देखते हुए IPS अधिकरी कहते हैं- दूसरी शादी करने का इरादा है क्या… कि एक में ही काम चलाना है। सीधा ऊपर चले जाओगे… 44 लोग चले गए। अंत में शख्स के कंधे को थपथपाते हुए IPS ऑफिसर बोलते हैं- आगे से ध्यान रखना.. चलो।

इस क्लिप को X यूजर @introvert_hu_ji ने 18 दिसंबर को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा – भाई बच गया….। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 18 लाख व्यूज और 14 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि 13 हजार से ज्यादा यूजर ने रीट्वीट किया और सैकड़ों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर ने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत वीडियो है। तो कुछ ने पुलिस अधिकारी की तरह पति को हेलमेट पहनने की सलाह दी। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में क्या आ रहा है? कमेंट में बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!