Vinay Kumar Diwan Death Anniversary : देनवा के गांधी

दीपक शर्मा/ माखन नगर : प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की ओर से 1967 मे पहिली बार देनवा क्षेत्र के विधायक बने गांधीवादी नेता श्री विनयकुमार दीवान की आज पुण्यतिथि है l उन पर समाजवादी विचारों के साथ गांधी -विनोवा जी के विचारों का गहरा असर था l उनके लिए राजनीति सेवा का एक माध्यम थी ,एक मिशन थी राज और समाज को बदलने का l मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की प्रेरणा से वे 1971 मे कांग्रेस मे आ गए और 1972 के विधानसभा चुनाव मे वे कांग्रेस की ओर से विजयी हुए l विनय भैया जिस विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते थे वह देनवा क्षेत्र कहलाता था l जो 1977 मे हुए परिसीमन के बाद खत्म हो गया l देनवा क्षेत्र समाप्त होने के बाद विनय कुमार दीवान ने दो बार होशंगाबाद क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली l

17 मार्च 1928 को होशंगाबाद जिले के मारागांव के कृषक परिवार में जन्मे श्री विनय कुमार दीवान को जिले के बच्चे जवान बूढ़े सभी विनय भैया के नाम से जानते और पहचानते थे । गाँधीवादी समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के प्रबल आग्रही श्री विनय कुमार दीवान का निधन 30 जनवरी 2016 में हुआ । यह संयोग है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि भी है ।

होशंगाबाद जिले मे तवा बांध की पिपरिया दाई तट नहर लाने का उन्हे पूरा श्रेय जाता है l जो उनकी जिद की वजह से संभव हो सका l इस अंचल की हरियाली और खुशहाली के लिए उनका यह योगदान हमेशा याद किया जाएगा l खेती और किसान के मुद्दे पर उन्हे अपनी सरकार के खिलाफ खड़े होने मे कोई संकोच नहीं रहा l ईमानदारी ,सिद्धांतो – मूल्यों के प्रति निष्ठावान ,एक आदर्श राजनेता , किसान नेता विनय कुमार दीवान की इच्छा अनुसार उनकी अस्थियाँ तवा दाई तट नहर मे विसर्जित की गई थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!