माखन नगर : जनपद पंचायत सीईओ एससी अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे , स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम कोटगांव एवं मोहगांव में एसबीएम समन्वयक नेहा शर्मा ने ग्रामीणों से स्वच्छता संवाद किया एवम शपथ दिलाई।
जनपद पंचायत माखन नगर के ग्राम पंचायत कोटगांव एसबीएम समन्वयक नेहा शर्मा ने सरपंच, सचिव को गंदगी से होने वाले दुष्परिणामों व बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई एवं ग्राम में स्वच्छता बनाए रखने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व प्रेरित करने की बात कही गई। ग्रामीणों के साथ चोपाल पर स्वच्छता संवाद किया एवम स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव में सरपंच विशाल मालवीय, सचिवगोपाल मेहरा,सहायक सचिव एवं SBM समन्वयक नेहा शर्मा ने घर घर जाकर एवम दुकानों पर जाकर लोगो को घर के बाहर सिंगल यूज प्लास्टिक न उपयोग करने हेतु समझाइश दी गई। एवम घर दुकान का कचरा ग्राम के कचरा संग्रहण शेड में डालने हेतु प्रोत्साहित किया गया। वही ग्रामीणों को स्वच्छता की शुरुआत अपने स्वयं से, घर से, गांव से व अपने कार्यस्थल से प्रारंभ करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।