Mp: MPPSC में तीन बार असफल हुए विकास ने पास की UPSC, जानें संघर्ष

 

MP News Vikas failed three times in MPPCS passed UPSC

विकास गुप्ता

कटनी जिले में विजयराघवगढ़ के विकास गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा पास करते हुए देश भर में 468वां स्थान प्राप्त करते हुए पूरे मध्यप्रदेश और कटनी जिले का नाम रोशन कर दिया। हालांकि, विकास के लिए ये इतना आसान नहीं था। इसके पीछे विकास की जीतोड़ मेहनत और परिवार का आत्मविश्वास था, जिसकी वजह से वो आज इस मुकाम पर आ पहुंचे।

विकास गुप्ता ने बताया कि वे काफी गरीब परिवार से विलॉन्ग करते हैं। पिता जी होटल चलाते हैं, जिसके सहारे उनकी 12वीं तक की पढ़ाई सरस्वती स्कूल से और उच्च शिक्षा के लिए शहर से बाहर जाना पड़ा। अंत में यूपीएससी की तैयारी दिल्ली के विजन आईएएस में हिंदी मीडियम से की। विकास बताते हैं, उच्च शिक्षा के बाद से उनके द्वारा कई परीक्षा दी, जिसमें एमपीपीसीएस भी शामिल है। तीन बार असफलता मिलने के बाद उनका भरोसा डगमगाया था। लेकिन परिवार के आत्मविश्वास के चलते उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और देश भर में 468वां स्थान लाकर अपना और परिवार का सपना पूरा किया है।

आईएएस अधिकारी की इच्छा लेकर तैयारियां करने वाले विकास ने कहा, उन्हें पता है वो आईपीएस अधिकारी का स्थान ही मिल पाएगा, जिसकी जिम्मेदारी निभाकर देश की सेवा करेंगे। बेहतर अधिकारी बनने के लिए आज विकास कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से मुलाकात करते हुए उनके कार्य करने का अनुभव जाना। वहीं, कलेक्टर और एसपी ने भी विकास के तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!