Vidisha News: मनोरा मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, शिव महापुराण की कथा से बढ़ी भक्तों की संख्या

Vidisha: Lakhs of devotees reached Manora fair, number of devotees increased due to story of Shiva Mahapuran

विदिशा जिले के मानोरे मेले में उमड़ी भीड

विदिशा के पास स्थित मनोरा में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचे। इस वर्ष भक्तों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, क्योंकि विदिशा में 6 जुलाई तक शिव महापुराण की कथा का आयोजन हो रहा था। पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से चल रही कथा में भी लोग पहुंचे थे, वे यात्रा में शामिल हुए।

बता दें कि मानोरे का मेला काफी प्रसिद्ध है। हर साल लाखों भक्त इस यात्रा में पहुंचते हैं। इस मेले में भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा निकाली जाती है। इसके लिए लोग दूर-दूर से पैदल चलकर पहुंचे और रथ पर सवार भगवान जगदीश स्वामी के दर्शन किए। सुरक्षा व्यवस्था में पर्याप्त बल लगाया गया है, यहां सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है, वहीं माइक से सभी को सूचित किया जा रहा है कि अपने-अपने समान जेवर की सुरक्षा स्वयं करें मंगलसूत्र आदि लोगों के चोरी हो रहे हैं। बताया जाता है मानोरा का यह मेला कई वर्षों से चला आ रहा है एक दिन के इस मेले में कई लोग पिंड भरते हुए तो कई लोग पैदल मनोर पहुंचते हुए दिखाई देते हैं।

अनिल कुमार डामोर अपर कलेक्टर ने बताया कि इस मानोरा मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त भगवान जगदीश स्वामी की इस रथ यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं। तीन दिन के इस मेले में आज का मुख्य दिन है। आज भगवान जगदीश स्वामी रथ पर सवार होकर भ्रमण के लिए निकलते हैं। मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है और यह ग्राम लगातार बढ़ रहा है। यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु हो चुके हैं।

डॉ. प्रशांत चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मानोरा मेला में पुलिस, होमगार्ड, एसएफ, महिला बल, वन विभाग, कोटवार और होमगार्ड के आपदा मित्र, साढ़े चार सौ पर्याप्त बल तैनात किया गया है तो वहीं विदिशा सागर हाईवे का पूरा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल चलकर आ रहे हैं। मंदिर में दर्शन कर रहे हैं और रथ के दर्शन कर रहे हैं। रथ यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं की सुबह लगभग 50 हजार की संख्या थी और अब लोग आते-जाते रहेंगे तो उम्मीद है कि लाख, सवा लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!