Vidisha News: Fire Broke Out After Collision Between Bike And Pickup On Sironj Bhopal Road One Dead

सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज से लगभग पांच किलोमीटर दूर भोपाल रोड महामाई गेट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  भोपाल की ओर से आ रही पिकअप और सिरोंज की ओर से जा रही बाइक में आमने-सामने  जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप बाहन मोटरसाइकिल को करीब 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया और इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

दर्दनाक हादसे में राकेश मोगिया निवासी ग्राम साटोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गोरेलाल बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस, एंबुलेंस और फायरब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!