Vidisha News : मत्स्य पालन विभाग के सहायक निदेशक 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Vidisha: Assistant Director of Fisheries Department caught red handed taking bribe of Rs 50 thousand

विदिशा में मछली विभाग के सहायक संचालक पचास हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश के विदिशा में लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां मत्स्य विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ आरोपी संतोष कुमार दुबे को 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दरअसल अगस्त 2022 का एक आदेश था, जिसमें हितग्राही को लगभग एक लाख 80 हजार रुपये का भुगतान करना था। बजट आने के बाद राशि हितग्राही के खाते में जमा की गई थी, लेकिन उस राशि में 50,000 की राशि सहायक संचालक को देने का तय किया गया था। लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर फरियादी हरिराम रैकवार की शिकायत की पुष्टि के बाद सहायक संचालक संतोष कुमार दुबे को आज विदिशा में 50,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!