टोल भुगतान को लेकर विवाद के बाद हिंसा, दो आरोपियों पर मामला दर्ज

सीधी : जिले के टिकरी टोल प्लाजा से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां टोल प्लाजा मैनेजर के साथ खुलेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी चौकी की बताई जा रही है, जिसने टोल प्लाजा की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अंतर्गत संचालित टिकरी टोल प्लाजा का टेंडर बालाजी कंपनी के पास है। इसी टोल प्लाजा में मैनेजर के पद पर कार्यरत जीवन रथ के साथ कथित रूप से अनूप मिश्रा नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। यह पूरी घटना टोल प्लाजा परिसर में घटित हुई।
टोल भुगतान से शुरू हुआ विवाद, हाथापाई में बदला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले टोल भुगतान को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मैनेजर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की जा रही है, जबकि मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी बीच-बचाव करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद से टोल प्लाजा कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2) एवं 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल दो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें एक नामजद आरोपी अनूप मिश्रा है, जबकि दूसरा आरोपी “अन्य” के रूप में दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो के आधार पर जांच
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर टिकरी चेक पोस्ट प्रभारी एवं सहायक उप निरीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मारपीट की पुष्टि हुई है और आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।