माखन नगर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में बड़े ही उत्साह के साथ मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस मनाया साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे व समस्त स्टाफ व समस्त छात्राओं ने हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की फोटो पर पुष्प हार पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर उनका स्मरण किया। मंच संचालित करते हुए श्री पंकज वैरवा ने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी व खेलों के महत्व को समझाया ।
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने बताया कि आज हम उस महान खेल हस्ती के जन्म दिवस पर यहा एकत्रित हुए हैं और खेल दिवस मना रहे हैं ,क्योंकि वह खेल के क्षेत्र में भारतवर्ष में जाना पहचाना नाम है जिन्होंने लगातार तीन ओलंपिक में भारतवर्ष को गोल्ड मेडल दिलाया आज हम समस्त युवाओं से यह आग्रह करते हैं कि वह खेल को जीवन का एक अभिन्न अंग बनाएं।
महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1956 में मेजर ध्यानचंद जी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, और उन्होंने हांकी में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 1000 से अधिक गोल कर रिकॉर्ड बनाया था, उद्बोधन समाप्ति उपरांत खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई सर्वप्रथम बैडमिंटन के प्रारंभिक मैच में प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने टॉस करा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त खिलाड़ियों ने बड़े ही उत्साह से प्रतियोगिताओं में अपने-अपने खेल हुनर दिखाएं जिसमें बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में अंकित यादव विजेता व अमन कीर उप विजेता रहे, महिला वर्ग बैडमिंटन में कुमारी प्रिया अहिरवार विजेता व कुमारी शीतल यादव उपविजेता रहीं, गोला फेक पुरुष वर्ग में स्वास्तिक रावत प्रथम वैभव यादव द्वितीय अंकित यादव तृतीय स्थान पर रहे, गोला फेक महिला वर्ग में कुमारी प्रिया अहिरवार प्रथम कुमारी चांदनी यादव द्वितीय, कुमारी जया गौहर तीसरे स्थान पर रही।
इंडोर खेलों में शतरंज व कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है ,जिसमें शतरंज में वैभव यादव विजेता, स्वास्तिक रावत उप विजेता रहे, इसी तरह कैरम में अमन कीर प्रथम ,मंजीत यादव द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं के मध्य स्टाफ के मध्य मनोरंजनात्मक खेलो का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय में महिला स्टॉप के बीच चेयर रेस का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर मीनू सिंह प्रथम श्रीमती संध्या गोलियां द्वितीय व डॉक्टर सुमन स्वास्थ्य तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह प्रोफेसर डीस खत्री व प्रोफेसर आर एस पटेल के बीच बैडमिंटन मैच खेला गया दोनों ही खिलाड़ियों के बीच मुकाबला इतना तगड़ा था आखिर में मैच ड्रॉ करना पड़ा।
राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय से वरिष्ठ प्रोफेसर आर के चौकीकर, प्रो आई एस कनेश , अजय मेहरा , सुरेश यादव मंजेश पचलिया, अमित ठाकुर, डॉ कविता दुबे ,डॉ अनीता साहू, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती संध्या गोलियां,श्रीमती रानू झरानिया , राम विलास मेहरा ,अशोक पाटिल, अशोक मेहर , जितेंद्र अहिरवार व सभी महाविद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा प्रतियोगिता के समापन सत्र में सभी विजेता और उपविजेताओं को महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा मेडल पहनकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी डॉ क्षमा मेहरा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।