यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया, महिला प्रीमियर लीग 2024 अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का 15वां मुकाबला कमजोर दिल वालों के लिए मौत का सबब बन सकता था. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच खेले गए इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. अंत में यूपी ने लगभग हारे हुए मैच में एक रन से बाज़ी मारी.

वैसे तो इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन हर बार यूपी की गेंदबाजों ने बाज़ी पलटी. दिल्ली को आखिरी चार गेंद में जीत के लिए सिर्फ दो रन बनाने थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी और यूपी ने एक रन से बाज़ी मार ली. कई बार मैच दिल्ली की गिरफ्त में दिखा, लेकिन हर बार यूपी की गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और हारी हुई बाज़ी जीत ली.

यूपी के लिए इस मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बैट से उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली दीप्ति दूसरी खिलाड़ी बन गए हैं.

यूपी की टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 69 और तीन विकेट पर 112 रन था. ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन पहले दीप्ति ने हैट्रिक लेकर मैच पलटा और फिर अंत में ग्रेस हैरिस ने तीन गेंदों में दो रन डिफेंड करके यूपी को जीत दिला दी.

आखिरी ओवर का रोमांच

दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे. पहली गेंद पर सिक्स लगा और फिर अगली गेंद पर डबल आय़ा. अब दिल्ली को चार गेंद में जीत के लिए सिर्फ दो रन बनाने थे और उसके तीन विकेट शेष थे. ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मैच जीत गई, लेकिन ग्रेस हैरिस ने कमाल ही कर दिया. अगली तीन गेंदों में दिल्ली ने तीन विकेट खोए और पूरी टीम 137 रनों पर सिमट गई. इस तरह यूपी ने एक रन से बाज़ी मार ली.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!