माखन नगर में मारवाड़ी वैश्य मंडल की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन

माखन नगर। आज माखन नगर में मारवाड़ी वैश्य मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संतोष अग्रवाल की दुकान के ऊपर सम्पन्न हुई। बैठक में समाज की एकजुटता, संगठन विस्तार और आगामी सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इसके पश्चात सर्वसम्मति से मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसहमति से संतोष अग्रवाल को मारवाड़ी वैश्य मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं राजेश टावरी, सुनील जैन, दुर्गेश खंडेलवाल एवं राजेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उल्लास पटनी को सचिव, सोनू खंडेलवाल को सहसचिव तथा राकेश माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसी बैठक में समाज के युवाओं को संगठित करने के उद्देश्य से नवयुवक मारवाड़ी वैश्य मंडल माखन नगर का भी गठन किया गया। नवयुवक मंडल में सर्वसम्मति से दीपक खंडेलवाल को युवा अध्यक्ष चुना गया।
आकाश गर्ग, विवेक खंडेलवाल, आयुष सेठी एवं अमन लड्डा को उपाध्यक्ष, यश गोलछा को सचिव, आकाश खंडेलवाल को सहसचिव तथा प्रखर अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित समाजजनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाएगी। वक्ताओं ने कहा कि संगठन के माध्यम से सामाजिक समरसता, सेवा कार्य और युवाओं की भागीदारी को और मजबूत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!