Umaria News: लड़की के दरवाजे पर देर से पहुंची बारात तो मचा हंगामा, एक की मौत

उमरिया में मामूली विवाद में एक की हत्या कर दी गई।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की ग्राम पंचायत सलैया में बरात के देरी से दुल्हन के घर पहुंचने पर विवाद हो गया। इसमें दूल्हे के चाचा की मौत हो गई।

बता दें कि कटनी जिले के ग्राम दीघी से मुकुल पटेल पिता सोनेलाल पटेल दूल्हा बनकर ग्राम सलैया में सुदामा पटेल की बेटी से शादी रचाने पहुंचा था। लेकिन फिर जब बरात देर रात पहुंची तो लड़की के घरवालों ने एतराज जताया। इसी बातचीत में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जहां बीच-बचाव में पहुंचे दूल्हे के बड़े पिता सेवानिवृत्त शिक्षक (64) सभापति पिता रामविशाल पटेल निवासी डीघी के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। घायल अवस्था में उनके पुत्र कार में बैठाकर अस्पताल ले जाने लगे तो आक्रोशित लोगों ने वाहन पर भी हमला कर दिया। अफरा तफरी में घायल सभापति पटेल नीचे गिर गए और वाहन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। उपचार के लिए कटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करने के निर्देश विवेचक को दिए हैं। बरही थाना पुलिस ने पंचनामा तक शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इधर रात करीब 2 बजे सभापति की मौत होने की खबर मिलते ही पूरी बरात बिन ब्याहे ही लौट आई है। वहीं बताया यह भी गया है कि जब बरात रात करीब साढ़े 12 बजे द्वार पर पहुंची और जयमाला का कार्यक्रम हो ही रहा था। वहीं तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद में दूल्हे के चाचा की जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!