जलती हुई फसल
उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़वाही में पड़ोसी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार शैलेंद्र जायसवाल पिता बैजनाथ जायसवाल (37) वर्ष ग्राम बड़वाही अपने खलिहान में गेहूं, चना, अलसी और अरहर की फसल की गहाई कर रहे थे।
फरियादी ने जायसवाल ने बताया कि गहाई के दौरान भूसा पड़ोसी के घर में पहुंच गया, जिससे नाराज होकर उसने खलिहान में रखी फसल में आग लगा दी। जिससे उसका सारा अनाज जलकर राख हो गया। डेमन, अनीता, रमेश, महेश और अमन एक ही परिवार के सदस्य हैं और पड़ोसी भी हैं, जिन्होंने फरियादी के खलिहान में आग लगाई है।
फरियादी शैलेंद्र जायसवाल ने बताया है कि उसका करीब 12 लाख 85 हजार का अनाज खलिहान में रखा था जो आग में जलकर राख हो गया है। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई भी जारी है।