Umaria News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले शिकारी गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत खितौली रेंज के छिपियाडॉड क्षेत्र में चीतल के शिकार की एक गंभीर घटना प्रकाश में आई है। वन विभाग की सक्रियता के चलते तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं। विभाग ने उनके खिलाफ तलाश अभियान तेज कर दिया है।

यह घटना खितौली रेंज के आरएफ 380 क्षेत्र, बीट डोभा के जंगल में घटित हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा के रूप में हुई है, जो सभी गढ़पुरी गांव के निवासी हैं। आरोप है कि आरोपियों ने क्लच वायर से फंदा बनाकर एक चीतल का शिकार किया और उसे जंगल में ही काटकर उसके मांस को घर ले गए। इस जघन्य कृत्य से वन्यजीव संरक्षण कानून का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है।

वन विभाग को जब घटना की सूचना मिली तो तत्काल एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान टीम को जंगल में रक्तरंजित ठूंठ, चीतल का सिर और शिकार में इस्तेमाल किया गया क्लच वायर का फंदा मिला। साक्ष्यों के आधार पर वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1674/25 के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों को 28 अप्रैल को न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम संभावित इलाकों में लगातार दबिश दे रही है। विभाग का कहना है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

इस संपूर्ण कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी, बीटगार्ड डोभा, रंछा, गढ़पुरी, उमरिया बकेली सहित अन्य वनकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!