
हथिनी की मौत
उमरिया जिले के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते दिनों यहां एक तेंदुआ शावक मृत मिला था, वहीं शनिवार को बांधवगढ़ में एक हथिनी मृत पाई गई है। हथिनी की मौत की वजह से प्रबंधन में अफरा तफरी का माहौल है। वन अधिकार सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जंगली हाथी ने हाथी के बच्चे (लक्ष्मी) के ऊपर दांतों से हमला किया था, जिसकी वजह से (लक्ष्मी)हथनी की मौत हुई है।
मृत हथिनी का नाम लक्ष्मी था, उसकी उम्र करीब पांच साल थी। हथिनी को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी बांधवगढ़ आया करते थे। अचानक उसकी मौत से रिजर्व प्रबंधन सवालों के घेरे में है। बीते कुछ दिनों से बांधवगढ़ में लगातार वन्यजीवों की मौत हो रही है। बीते दिनों तेंदुआ शावक की मौत से पहले जंगली सुअरों की मौत हुई थी।