Umaria News : पुणे के एडिशनल कमिश्नर उमरिया पहुंचे, मृतक इंजीनियर के परिवार से मिले

Pune Porsche Case: Pune Additional Commissioner Umaria reached, met the family of the deceased engineer

पुणे सड़क हादसे में मारे गए उमरिया के इंजीनियर युवक के घर पहुंचे पुणे एडिशनल सीपी पाटिल
– फोटो : सोशल मीडिया

पुणे हिट एंड रन मामले में घटना के 18 दिन बाद पुणे एडिशनल कमिश्नर मनोज पाटिल पाली नगर निवासी युवा इंजीनियर के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से चर्चा कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।उमरिया जिले के पाली नगर का होनहार युवा इंजीनियर अनीश अवधिया पुणे में अपनी महिला दोस्त के साथ किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करता था और अपनी महिला मित्र जबलपुर निवासी अश्विन कोष्टा के साथ 18 मई की रात लगभग दो बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान एक रईसजादे से अपनी कार से कुचलता हुआ निकल गया। जिसमें दोनो युवा इंजीनियरों की मौत हो गई थी।

इस घटना को मीडिया ने उजागर किया और मामला हाई प्रोफाइल होने से सुर्खियों में आ गया। इस मामले में पुणे पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही, घटना कारित करने वाले नाबालिग को और उसके पिता सहित अन्य कई लोगों को गिरफ्तार की। उस घटना के बाद मृतक अनीश के परिजन न्याय की गुहार लगाते रहे। अब घटना के 18 दिन बाद पुणे के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज पाटिल उमरिया आए और एडिशनल एसपी उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया के साथ मृतक के परिजनों से मिलने पाली पहुंच गए। मृतक के पिता ओम प्रकाश अवधिया का कहना है कि हमारी मांग है कि जो इनका रवैया ढीला है, उसके एवज में सीबीआई जांच करे। अभी जो कार्रवाई हो रही है हम उससे संतुष्ट हैं, अब आगे जो होगा देखेंगे।

मृतक के चाचा सूर्य प्रकाश अवधिया का कहना है कि आज पुणे से एसीपी मनोज पाटिल आए थे और उनका कहना था कि मैं आपको जानकारी देने आया हूं। हम लोगों ने उसी दिन धारा 304 लगा दी थी, क्योंकि वो नाबालिग है और हमको पेपर देने आए थे। अनीश का छोटा भाई भी वहीं पढ़ता है उसके संदर्भ में उन्होंने कहा है यदि उसको कोई जरूरत पड़ती है तो हमसे संपर्क कर सकता है। अपना नम्बर देकर गए हैं और कहा है कि हम मदद करेंगे।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज पाटिल ने बताया कि हम लोग पुलिस कमिश्नर की ओर से कंडोलेन्स के लिए आए थे और दूसरा यह है कि पुलिस ने अभी तक क्या किया है इसकी जानकारी देने। उनकी फैमिली को और उनके पिताजी को मिलकर हमने जानकारी दी है। जिस हादसे में वो गए हैं उसके बारे में उनके कुछ सुझाव हैं। वो कंसीडर करना हमारा कर्तव्य है वो हमने सुन लिया। वो इन्वेस्टिगेशन चल रहा है, पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है और अच्छे से चल रहा है। इसके बारे में इन्वेस्टिगेशन के जितने भी एंगल होंगे पूरे कव्हर करके कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!