Umaria News : जनपद पंचायत सीईओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Umaria News: District Panchayat CEO said - 10 thousand rupees only then you will get money, Lokayukta caught r

उमरिया में जनपद पंचायत सीईओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश के उमरिया में स्वच्छ भारत मिशन का पैसा जारी करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत सरपंच ने लोकायुक्त को कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली की सीईओ प्रेरणा परमहंस ने ग्राम पंचायत बहेरवह के सरपंच प्रमोद यादव से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सरपंच ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माण के भुगतान एवं सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में दस हजार रुपये की मांग की गई थी। सत्यापन पर रिश्वत की मांग करना पाए जाने से धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उमरिया स्थित उसके शासकीय आवास में दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। ट्रैप की कार्यवाही को डिप्टी एसपी प्रवीण सिंह परिहार, इंस्पेक्टर जिया उल हक, एसआई आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक सुभाष पाण्डेय लवलेश पाण्डेय विजय पाण्डेय ने अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!