Ujjain News:चोर हेलमेट पहनकर एटीएम में घुसा और कैमरे पर काला पेंट लगाया और 20 लाख ले गया

thief entered ATM wearing helmet and applied black paint on the camera and took away 20 lakhs

वह थाना क्षेत्र जहां पर हुई 20 लाख की चोरी

उज्जैन जिले एक शातिर चोर ने एक बैंक एटीएम को अपना निशाना बनाया और 20 लाख रुपए चोरी कर ले गया। बैंककर्मियों को एटीएम में हुई चोरी की जानकारी तो लगी लेकिन यह वारदात हुए अब तक कुल 6 दिन बीत चुके हैं। मामले में खाचरोद थाना पुलिस चोरों का सुराग जुटाने में लगी हुई है, लेकिन अभी उनके बारे में कोई भी सुराग नहीं लग पाया है

खाचरोद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से करीब 20 लाख रुपए से अधिक चोरी हो गई। घटना 28 जुलाई की रात्रि की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला की घटना 6 दिन पुरानी है। पुलिस ने बताया कि एटीएम से चोरी करने वाले काफी शातिर हैं, जिन्हें एटीएम मशीन की पूरी जानकारी थी। एक चोर हेलमेट पहनकर एटीएम में घुसा और कैमरों पर काला पेंट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। चोर ने मशीन में कोई तोड़फोड़ नहीं की, उसने पासवर्ड डालकर मशीन को खोला और 10-15 मिनट में रुपये लेकर फरार हो गया।

शातिर चोर की लगाई जा रही जानकार

थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया के अनुसार बैंक मैनेजर जब डिपॉजिट मशीन से कैश निकालने पहुंचे तब उन्हें घटना का पता चला। चोर ने रुपए जमा करने वाली मशीन से ट्राली केश सहित गायब कर दी थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। जितने भी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!