बीडी, सिगरेट और विमल चुराने वाले चोर पकड़ाए…अब पुलिस लगा रही अन्य वारदातो का पता
उज्जैन पुलिस ने अनोखे चोरों को पकड़ा है। उन्होंने एक किराना दुकान पर धावा बोलकर बीड़ी-सिगरेट, विमल पान मसाला पाउच के साथ ही अन्य सामान चुरा लिया था। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 16 हजार रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। उनसे अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
17 अगस्त 2024 को बड़नगर थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि 14 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाश ने फरियादी के निर्माणाधीन मकान की छत से उसकी दुकान में घुसकर करीब 12,000 रुपये मूल्य का किराना सामान, जिसमें बीड़ी, सिगरेट, विमल के पाउच, तेल के पाउच, मिर्ची, शैम्पू आदि शामिल हैं, और 4,000 रुपये नकद चुरा लिए थे। कुल मिलाकर चोरी की गई संपत्ति की कीमत 16,000 रुपये आंकी गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर बड़नगर थाने में अपराध क्रमांक 412/24 धारा 309(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी का माल बरामद करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार और उनकी टीम ने 15 अगस्त 2024 को किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों, निर्मल (पिता भेरू, उम्र 25 वर्ष) और नंदकिशोर (पिता हरिराम, उम्र 24 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम अमला, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बीड़ी, सिगरेट, विमल के पाउच, तेल के पाउच, मिर्ची और 4,000 रुपये नकद जप्त किए गए।
मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी
थाना बड़नगर पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें धरदबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उनके द्वारा बताए गए स्थान से चोरी किया गया किराना सामान और नकदी बरामद कर ली गई।