उज्जैन के थाना चिमनगंज पुलिस ने आज़ाद नगर क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व हुई नकबजनी की घटना के आरोपी ताहिर पिता नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने उज्जैन और इंदौर से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
बता दें कि वर्ष 2023 में जिला इंदौर के विजयनगर थाने में बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 206/2023 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा, नवंबर 2024 में गायत्री नगर निवासी ने थाना चिमनगंज में शिकायत दर्ज कराई कि खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास से हीरो कंपनी की पेशन मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 13 MJ 5377) चोरी हो गई। इस शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 820/2024 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी ताहिर से कुल 2,50,000 रुपये मूल्य की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें हीरो कंपनी की पेशन मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 13 MJ 5377) और एक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है।
आदतन अपराधी है ताहिर
गिरफ्तार आरोपी ताहिर पिता नूर मोहम्मद (उम्र 21 वर्ष), निवासी मित्रनगर, विराट नगर, उज्जैन, आदतन अपराधी है। उज्जैन के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। ताहिर के खिलाफ उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी, थाना महाकाल और आगर मालवा में चोरी, लूट, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी सहित कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य संभावित अपराधों का भी खुलासा किया जा सके।