बाबा महाकाल के प्रांगण में रविवार को कालों के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान भस्म रमाकर श्रृंगारित हुए। उन्होंने त्रिशूल और त्रिपुंड लगाकर हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इससे पहले सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। श्रृंगार बाद उन्हें भस्म रमाई गई।
रजत मुकुट मय कुंडल भेंट किए
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रायपुर से आईं नीलम द्वारा पुरोहित रुद्रांश उपाध्याय की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को रजत मुकुट मय कुंडल भेंट किए गए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सपत्नीक किए दर्शन
धर्मेंद्र सिंह लोधी (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और पुजारी आशीष शर्मा द्वारा मंत्री लोधी का स्वागत व सम्मान किया गया।