कार के बोनट पर हेलमेट पहनकर किया स्टंट।
धार्मिक और औद्योगिक नगरी के साथ अब लगता है जैसे उज्जैन स्टंट करने वालों की भी पसंदीदा जगह बन चुका है। आए दिन ई रिक्शा, ऑटो, कार और अन्य वाहनों के स्टंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। दो दिन पहले ही पुलिस ने सिंधी कॉलोनी चौराहा से टॉवर चौक जा रही दो कारों पर स्टंट करने वालों को गिरफ्तार किया था। उनसे माफी मंगवाई थी। यह मामला सुर्खियों में ही बना हुआ था कि गुरुवार रात 11:00 बजे फिर देवास रोड पर कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। एसपी प्रदीप शर्मा ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
पूरा मामला उज्जैन-देवास रोड का है। एक युवक हेलमेट पहनकर कार के बोनट पर स्टंट करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में गुजरात पासिंग बलेनो कार नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास की और तेज गति से जाती हुई नजर आ रही है। एक युवक कार के बोनट पर हेलमेट पहने बैठा दिख रहा है। लेटकर स्टंट कर रहा है। इस दौरान कार की गति इतनी तेज थी कि स्टंट करने वाला युवक गलती से भी नीचे गिरता तो उसके साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। यह मामला उस समय संज्ञान में आया जब इस स्टंट के समय देवास रोड से निकल रहा था। लोगों ने इस स्टंट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्टंट का ऐसा वीडियो काफी घातक है। हम इस बारे में जानकारी निकाल रहे हैं। जल्द ही स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देनवापोस्ट की खबरें आपको कैसी लगती हैं? google my business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने केे लिए इसी लिंक पर क्लिक करेंं