थाना नीलगंगा जिस क्षेत्र में हुई डूबने की वारदात
दोस्तों के साथ शिप्रा नदी में नहाने आए छात्र की डूबने से मौत हो गई। उसकी तलाश में दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अंधेरा ढलने के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला गया। इस दौरान परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर अड़ गए थे। लेकिन, पुलिस की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि नानाखेड़ा जवाहर नगर में रहने वाला प्रणय पिता अनिलराव बोरकर (16 वर्ष) शिप्रा नदी गऊघाट पर तीन दोस्तो के साथ नहाने के लिए गया था। शाम 4.30 बजे के लगभग नहाते समय प्रणय गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे डूबता देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे।
परिजन भी प्रणय के डूबने की जानकारी मिलने पर गऊघाट पहुंच गए थे। पुलिस ने कुछ देर गोताखोरों से प्रणय की तलाश कराई लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होमगार्ड की एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे की सर्चिग के बाद देर शाम करीब 7.30 बजे प्रणय को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात को लेकर अड़ गए। बमुश्किल पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा। पुलिस ने रात में ही मर्ग कायम कर लिया गया था। प्रणय कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर चुका था और 11वीं का अध्ययन शुरू किया था। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने पर वह दोस्तों के साथ गऊघाट शिप्रा नदी नहाने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि उसे तैरना आता था। प्रणय परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।