उज्जैन। देवासगेट क्षेत्र में गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई। शास्त्री नगर निवासी ड्राइवर सागर चौधरी (34) को कार पार्क करते समय सांप ने युवक को डस लिया। घबराने के बजाय सागर ने तुरंत सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और सीधे जिला अस्पताल चरक भवन पहुंच गया।
अस्पताल में जब युवक ने सांप दिखाया तो कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टरों ने तुरंत सागर का इलाज किया और सांप को सर्प विशेषज्ञों की मदद से सुरक्षित जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था।
सागर ने बताया कि सांप उसकी कार के डैशबोर्ड पर स्टेयरिंग के सामने बैठा था। काटने के बाद उसने हिम्मत दिखाकर सांप को काबू में ले लिया। डॉक्टरों के अनुसार सागर की हालत अब सामान्य है। इस साहसिक कदम की शहरभर में चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें- Onion Price Crash : किसानों का आंदोलन और निर्यात नीति पर सवाल