Ujjain News : बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं सिंगर श्रेया घोषाल

जय श्री महाकाल… मेरे पास शब्द नहीं है, आज भस्म आरती के दौरान मैंने महाकालेश्वर मंदिर में जो अनुभव किया उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उज्जैन आने का बुलावा आया था और महाकाल के दर्शन का मौका मुझे मिलना था। इतनी सुंदर आरती जो मैंने देखी, जिसमें बाबा महाकाल को जिस तरह से सजाया गया। हर पल, हर क्षण यह जीवन बदलने की तरह था। यह बात प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से कही।

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने कहा - भस्म आरती का हर पल जैसे जीवन

विक्रमोत्सव के दिव्य और भव्य आयोजन में नववर्ष पर अपनी प्रस्तुति देने उज्जैन आईं सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने सोमवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन तो किया, लेकिन इस दिव्य आरती को देखने के दौरान उनके दिल की धड़कनें बढ़ीं हुई थीं आंखों से आंसू आ रहे थे और कुछ ऐसा महसूस हो रहा था, जिसका अनुभव आज के पहले कभी उन्होंने नहीं किया था। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश शर्मा ने बताया कि प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में सम्मिलित होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। आरती उपरांत आकाश पुजारी द्वारा घोषाल को चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया और इस दौरान उन्होंने मस्तक पर तिलक लगाया और माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया।

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने कहा - भस्म आरती का हर पल जैसे जीवन

महाकाल के दर्शन कर भाव विभोर हुई श्रेया

आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद श्रेया घोषाल भावविभोर नजर आईं। मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान उन्होंने बार-बार इस बात को दोहराया कि मुझे बाबा महाकाल के दरबार वापस आना है। उन्हें बाबा महाकाल की भस्म आरती से कुछ ऐसा अनुभव हुआ कि उन्होंने कहा कि जब भी मुझे यहां आने का बुलावा मिलेगा मैं यहां जरूर आऊंगी।

मंदिर की व्यवस्थाओं की भी की जमकर की तारीफ

गायिका श्रेया घोषाल ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां की दर्शन व्यवस्था इतनी अच्छी है कि मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं के होने के बावजूद सभी को बाबा महाकाल की इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन काफी अच्छे से हुए। उन्होंने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां आने का मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!