लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने गुरुवार को रतलाम की ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
सत्यापन में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। गुरुवार को टीम रतलाम के ग्राम इटावा खुर्द पहुंची और फरियादी विनोद डाबी को केमिकल लगे रुपए देकर सरपंच के पास भेजा। जैसे ही फरियादी विनोद डाबी ने सरपंच घनश्याम कुमावत को रिश्वत के 20 हजार रुपए उसके निवास पर जाकर दिए, लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि लोकायुक्त द्वारा आरोपी घनश्याम कुमावत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
फरियादी विनोद डाबी ने बताया कि ग्राम बिंजाखेड़ी में उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। जिसकी दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए वह सरपंच घनश्याम कुमावत से मिला तो उसके द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।