Ujjain News: अजगर ने बकरी के बच्चे को निगला…वन विभाग ने बचाव अभियान चलाकर उसे पकड़ा

Python swallows baby goat...forest department conducts rescue operation and catches it

वन विभाग की टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू।

उज्जैन जिले के बड़नगर के पास सुनेडा गांव से वन विभाग ने अजगर को पकड़ा है। गांव के जंगल में अजगर ने बकरी का बच्चा निगल लिया था। इसे चरवाहे ने देखा तो ग्रामीण क्षेत्र में हडकंप मच गया। जिला मुख्यालय को सूचना देने के बाद देर शाम उज्जैन से एक दल गांव पहुंचा और रात में ही अजगर को पकड़ लिया गया। ।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को वन विभाग के जिला मुख्यालय को बड़नगर तहसील के सुनेडा गांव में अजगर होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर वन्य जीव रेस्क्यू दल संबंधित स्थल के लिए रवाना किया गया। रात में दल ने गांव के जंगल में जाकर अजगर को देखा उसके बाद उसे पकड़ने के प्रयास शुरू किए।

प्रभारी रेंजर वन्य जीव मदन मोरे ने बताया कि अजगर को ग्रामीणों की निशानदेही पर तलाश किया और सर्च लाइट में ही रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। अजगर ने बकरी का बच्चा निगल लिया था, ऐसे में वह गुस्से से भरा हुआ था। दल के एक सदस्य ने उसकी पूंछ को काबू किया और उसके बाद अन्य सदस्य ने उसके मुंह से उसे पकड़ लिया। एक बडे़ डिब्बे में अजगर को मुख्यालय लाया गया। अभी उसे मुख्यालय पर ही रखा गया है।

आज शनिवार को उसका मेडिकल कराया जाएगा। प्रभारी रेंजर वन्य जीव मदन मोरे ने बताया कि देखने पर अगर इंडियन राक पायथन प्रजाति का दिखाई दे रहा है और अभी जवान है। अभी उसका वजन, लंबाई के साथ ही उसके नर-मादा होने की पुष्टि पशु चिकित्सक द्वारा कराई जानी है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!