Ujjain News: मेडिकल एजेंसी ने गर्भपात की दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई, डॉक्टर के पर्चे के बिना बेच रही थी दवाएं

Ujjain: Medical agency seals the sale of abortion medicines, sells medicines without doctor's prescription

मेडिकल से दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।

उज्जैन कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि बस स्टैंड नागदा स्थित धनोतिया मेडिकल एजेंसी द्वारा अनाधिकृत रूप से गर्भपात की दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है। शिकायत सही पाई गई तो मेडिकल को सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन उज्जैन के मार्गदर्शन में धनोतिया मेडिकल एजेंसी नागदा की जांच की गई। ड्रग इंस्पेक्टर देशराज सिंह राजपूत एवं धर्मसिंह कुशवाह द्वारा उक्त मेडिकल एजेंसी का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। शिकायत के तथ्यों की पुष्टि की गई, जो कि सही पाए गए तथा जांच में यह पाया गया कि धनोतिया मेडिकल एजेंसी के संचालक गोविंद धनोतिया द्वारा बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के गर्भपात की दवाइयों का विक्रय किया जा रहा था।

दुकान संचालक होलसेल एजेंसी संचालित करते हैं तथा उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से झोलाछाप डॉक्टर्स को भी एलोपैथिक दवाइयां का विक्रय किया जाना पाया गया। एजेंसी से चार औषधियों के नमूने भी संग्रहित किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए राज्य औषधि प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। फर्म की जांच में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 एवं नियमावली-1945 के अन्य प्रावधानों का भी उल्लंघन पाया गया। अत: उक्त मेडिकल एजेंसी को अग्रिम आदेश/निर्देश प्राप्त होने तक सीलबंद किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!