महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र के कर्मचारी की हृदयाघात से मौत हो गई है। वह पत्नी सहित पिछले 10 साल से अन्नक्षेत्र में सेवाएं दे रहा था। शुक्रवार शाम सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत पर उसे सहकर्मी जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवपुरी के चिनादी ग्राम के रहने वाले 43 वर्षीय सालीगराम 10 साल से महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में सेवारत थे। सहकर्मियों ने बताया शाम 5 बजे अचानक सालीगराम को घबराहट हुई और सीने में दर्द उठा। अन्नक्षेत्र प्रभारी को जानकारी मिलने पर उन्होंने महाकाल मंदिर की एंबुलेंस बुलाकर कुछ सहकर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने उसे आईसीयू वार्ड में रखा था। यहां उपचार के दौरान सालीगराम की मौत हो गई।
पवासा में मिली लाश
उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम रूम की मरच्युरी में रखवा दिया। एएसआई रामनाथ भारती ने बताया मृतक के सिर पर गंभीर चोंट के निशान हैं। एक्सीडेंट अथवा यह भी संभव है कि किसी ने सिर पर वार किया हो क्योंकि घटना स्थल पर व्यक्ति की बाइक या अन्य कोई वाहन नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही है। यदि शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं होगी तो पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दफनाया जाएगा। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक की शिनाख्ती के लिए सूचना प्रेक्षित कर दी है।