Ujjain News: भस्म रमाकर सजे महाकाल ने कर दिया भक्तों को निहाल…चतुर्दशी के श्रृंगार को देखते रह गए भक्त

Mahakaal decorated with ashes made the devotees happy in ujjian

भस्म रमाकर सजे महाकाल

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा बाला गुरु ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रविवार पर आज बाबा महाकाल रात 3 बजे जागे। जिसके बाद भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। जिसके बाद सबसे पहले भगवान का स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का भांग और मावे के साथ आभूषण पहनाकर श्रृंगार किया गया।

भांग और ड्रायफ्रूट से किए गए भगवान के इस अलौकिक श्रृंगार को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। आज भगवान का राजसी स्वरूप मे श्रृंगार कर उन्हे नवीन मुकुट से श्रंगारित किया गया और फिर महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और भस्म आरती की व्यवस्था से लाभान्वित हुए। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।

विकास कार्यों हेतु 2 लाख 22 हज़ार 222 की राशि का चेक दिया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुजरात के सूरत के नरेंद्र चौहान द्वारा यश पुजारी की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य हेतु रुपये 2 लाख 22 हजार 222 की राशि का चेक प्रदान किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल द्वारा दानदाता का सम्मान किया गया।

भस्म रमाकर सजे महाकाल...भक्तो ने किया जमकर दान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!