![MP News: उज्जैन में बिजली कंपनी खोलेगी खुद का पुलिस थाना, लाइनमैन-अधिकारियों से अभद्रता मामलों पर लगेगा अंकुश MP News: Electricity company will open its own police station in Ujjain](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2017/11/20/meerut-news_1511125877.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
उज्जैन में खुलेगा बिजली थाना
उल्लेखनीय है कि बिजली चोरी के मामलों में बिजली कंपनी को स्थानीय पुलिस की मदद के लिए पत्राचार करना पड़ता है। इसके बाद भी कई बार पुलिस नहीं आती। ऐसे में अकेले जाने पर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी मारपीट, पथराव के शिकार हो जाते हैं। शहर में बिजली कंपनी के 9 जोन कार्यालय हैं। जहां पर आए दिन ऐसी कई घटनाएं होती हैं। इस कारण बिजली कंपनियों द्वारा बिजली थाने बनाए जाने की मांग की जा रही थी। शासन स्तर पर स्वीकृति मिलते ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
दो दिन पहले मक्सी रोड जोन कार्यालय पर हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि दो दिन पहले बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ता ने मक्सी रोड जोन कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की थी। कार्यालय बंद होने के बावजूद उपभोक्ता ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। फिलहाल उपभोक्ता की पुष्टि नहीं होने के कारण बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है। जाहिर है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही बिजली कंपनी के पास खुद के थाना और पुलिस होगी।
यहां भी हो चुका है अफसरों पर हमला
बिजली कंपनी के अनुसार हाल ही में पिपलीनाका क्षेत्र में जेई और एई स्तर के अधिकारियों के साथ मारपीट और पत्थराव की घटना सामने आई थी। ऐसे कुछ मामलों में कोतवाली, माधवनगर और जीवजीगंज थाने में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।