Ujjain News : परेशान व्यक्ति ने सड़क पर किया हंगामा

उज्जैन शहर के चिमनगंज थाने के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कपड़े उतारकर बीच सड़क पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। यह व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र में बेटी का नाम दर्ज न होने पर नाराजगी जता रहा था, साथ ही चिमनगंज थाना पुलिस पर भी गुस्सा हो रहा है क्योंकि उसका मोबाइल चोरी होने पर पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है। यहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशान होते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि विजय सिंह सोलंकी निवासी इंदौर का ससुराल उज्जैन में है। उसकी बेटी आठवीं क्लास में है जिसका नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज न होने के कारण काफी परेशानी आ रही है। बेटी का नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज हो जाए इसीलिए विजय सिंह कई बार उज्जैन के नगर निगम और अस्पताल के चक्कर लगा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी जब बेटी का नाम जन्म प्रमाण पत्र दर्ज नहीं हुआ तो विजय सिंह नाराज होकर आत्महत्या करने निकल पड़ा। वह पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप जा रहा था कि तभी उसका मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी होने पर विजय सिंह चिमनगंज थाने पर पहुंचा। जहां उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही करना नहीं चाहती थी। विजय सिंह का कहना था कि मोबाइल चोरी का प्रकरण दर्ज होना चाहिए, लेकिन जब पुलिस ने ऐसा नहीं किया तो विजय सिंह नाराज हो गया और उसने थाने के पास कपड़े उतारकर सड़क पर लोट लगाना शुरू कर दी। कभी वह स्कूल बस के आगे जाकर लेट गया तो कभी ट्रक के सामने इस दौरान पुलिस तो विजय सिंह को हटाने नहीं पहुंची, लेकिन रहवासियों ने उसे उठाकर साइड में जरूर बैठा दिया।

वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विजय सिंह बीच सड़क पर गाड़ियों के आगे अर्धनग्न दिखाई दे रहा है। वाहन चालक उसे हटाने के लिए हॉर्न बजा रहे हैं, लेकिन फिर भी वह हटने को तैयार नहीं है।

यह वीडियो हो रहा वायरल

परेशान व्यक्ति सड़क पर करता रहा हंगामा

यह वीडियो हो रहा वायरल
परेशान व्यक्ति सड़क पर करता रहा हंगामा
यह वीडियो हो रहा वायरल

शख्स की हरकतों से सड़क पर लग गया जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!