Ujjain News : लड़का होने के बावजूद बनाता था लड़कियों की स्टाइल में रील्स; दो दिन पहले की खुदकुशी, अब यह सच सामने आया

Ujjain: Despite being a boy, he used to make reels in girls' style; Committed suicide two days ago

मृतक प्रियांशु (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागझरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दसवीं के एक छात्र ने उस समय फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, जब घर पर कोई नहीं था। युवक की मां जब घर लौटी तो उसने अपने बेटे को फंदे से लटके हुए देखा था। उसके तुरंत बाद लोगों की सहायता से बेटे को फांसी से उतारकर अस्पताल पहुंचाया था। साथ ही इस बात की सूचना पुलिस को भी दी थी।

शुरुआत में तो पुलिस इस मामले को सामान्य मान रही थी। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि फांसी लगाने वाला छात्र लड़का होने के बावजूद इंस्टाग्राम पर लड़कियों की स्टाइल में रील्स बनाता था। उसके हजारों फॉलोअर थे। लड़कियों की तरह वीडियो बनाने के कारण वह काफी समय से ट्रोल हो रहा था और उसकी आईडी पर कई लोग अश्लील मैसेज भी कर रहे थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है, ताकि छात्र के जान देने का कारण जान सके।

सोशल मीडिया बना छात्र की मौत का कारण!

जानकारी के मुताबिक, देवास रोड स्थित डिवाइन सिटी निवासी प्रियांशु (16) पिता राजेंद्र यादव ने बुधवार की शाम फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। इसीलिए यह कह पाना मुश्किल है कि प्रियांशु ने आखिर किस परेशानी के कारण इतना बड़ा कदम उठा लिया।

लेकिन नागझिरी थाना प्रभारी केएस गहलोत द्वारा अब तक की गई जांच में यह बात जरूर सामने आई है कि प्रियांशु इंस्टाग्राम पर रील्स बनाता था, जिसके हजारों फॉलोअर भी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वह इसीलिए ट्रोल हो रहा था क्योंकि वह लड़के की नहीं बल्कि लड़कियों की तरह सजधज कर रील बनाता था। उसकी आईडी पर मेकअप, नेल पॉलिश, ज्वेलरी व कपड़े पहनने के साथ ही लड़कियों की अलग-अलग ड्रेस में भी कई फोटो वीडियो वायरल हुए थे।

मोबाइल की भी कर रही जांच पुलिस

पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि प्रियांशु लड़का होने के बावजूद भी इंस्टाग्राम पर लड़कियों की तरह अलग-अलग रील्स बनाता था। इसके कारण ही वह लगातार ट्रोल हो रहा था। प्रियांशु की आईडी पर उसके फोटो वीडियो देखने वाले लोग हर वीडियो और फोटो के नीचे अश्लील कमेंटस करते थे। पुलिस मोबाइल की जांच कर ऐसे लोगों का पता लगा रही है। साथ ही यह भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि प्रियांशु ने कहीं इन्हीं कमेंट्स के दबाव में तो यह आत्मघाती कदम नहीं उठा लिया।

मां के साथ रहता था प्रियांशु

बताया जाता है कि प्रियांशु की मां प्रीति यादव और पिता राजेंद्र के बीच तीन साल पहले ही तलाक हो चुका है। इस तलाक के बाद से ही प्रियांशु अपनी मां प्रीति यादव के साथ रहता था और उज्जैन पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहा था। मृतक प्रियांशु की मां फार्मा कंपनी में एमआर हैं। उनका कहना है कि प्रियांशु का अपने दोस्तों से या मोहल्ले में किसी से कोई विवाद नहीं था। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह हम भी समझ नहीं पा रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!