निगम ने की बड़ी कार्रवाई
जब्त पॉलिथिन को निगम में तुलवाए जाने पर 4029 किलोग्राम पॉलिथीन पाई गई। नगर निगम द्वारा निरंतर इस प्रकार की छापे मार कार्रवाई की जा रही है। निगम द्वारा की जा रही निरंतर कार्रवाई से छोटे एवं फुटकर विक्रेताओं ने तो पॉलिथीन रखना प्रतिबंध कर दिया है, किंतु बड़े व्यापारी बाहर से पॉलिथीन मंगवाते हुए अन्य स्थानों पर सप्लाई करते हैं, जिनकी जानकारी गोपनीय सूत्रों से प्राप्त होती है, जिस पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए संपूर्ण सामग्री जब्त की, तब जाकर जुमार्ना लगाए जाने की कार्रवाई की जाती है।
निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा भी संबंधित उपायुक्त एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सघन रूप से जांच करते हुए जहां बड़े पैमाने पर पॉलिथीन का उपयोग एवं सप्लाई किया जा रहा है, वहां पर सख्ती से कार्रवाई की जाएं।