Ujjain News: अज्ञात वाहन की टक्कर से भाजपा नेता और हेयर सैलून संचालक की मौत

इंदौर रोड पर देर रात भाजपा नेता को तेजगति से आए वाहन ने कुचल दिया। सड़क पार करते समय हुई दुर्घटना में भाजपा नेता की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया है। उधर, बड़नगर मार्ग पर बाइक सवार हेयर सेलून संचालक को चार पहिया गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बाइक नबंर के साथ मोबाइल मिलने पर उसकी पहचान की गई।

सेशवानी मोहल्ला केडी गेट मार्ग पर रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व एल्डरमेन रजा अली सिद्धिकी पिता मुस्ताक अली (72) रिश्तेदारी में शादी होने पर निनौरा गये थे। जहां से वह देर रात वापस आने के लिये सड़क की दूसरी ओर खड़ी एक्टिवा लेने के लिये जा रहे थे, इस दौरान तेजगति में आए अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन लेकर मौके से फरार निकला। शादी समारोह में शामिल लोगों ने दुर्घटना देखी तो मौके पर पहुंचे। हादसे में रजा अली गंभीर रूप से घायल हुए थे।

उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव को रात में ही जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि वे 4 दिन पहले ही बेंगलुरु से लौटे थे। कुछ महिनों से अपने बेटे के यहां रहने चले गये थे। उनके 2 बच्चे है, जो बेंगलुरु में जॉब करते हैं। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिये टोल पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दूसरा हादासा चिंतामण थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि बड़नगर मार्ग धरमबड़ला के समीप रात को एक बाइक सवार को चार पहिया गाड़ी ने रौंद दिया था। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। युवक का शव जिला अस्पताल लाया गया और बाइक नबंर के साथ उसके पास मिले मोबाइल से पहचान के प्रयास शुरू किए। कुछ देर में ही परिजनों से संपर्क होने पर जिला अस्पताल आने के लिए कहा गया। परिजन अस्पता पहुंचे। जिन्होने बताया कि मृतक आशीष पिता बाबूलाल सेन (26) निवासी ग्राम सिलोदा रावल है। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह जूना सोमवारिया में हेयर सेलून की दुकान संचालित करता है और प्रतिदिन रात 10 बजे तक दुकान बंद कर घर लौट आता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!